भगवन बागेश्वर धाम का जन्म 4 जुलाई 1996 को हुवा था
ये धीरेंद्र कृष्ण बागेश्वर धाम सरकार या फिर महाराज के नाम से भी जाना जाता है
हिंदुस्तान के मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक धार्मिक तीर्थ स्थल भी बागेश्वर धाम
सरकार के पीठाधीश हैं
भगवन बागेश्वर छतरपुर के बागेश्वर धाम में कथा वाचन करते हैं
जबकि, भगवन पर लोगों को बरगलाने के लिए मानसिकता का इस्तेमाल करने के
आरोप लगते रहे हैं
भगवन बागेश्वर धाम एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक सरकारी
स्कूल से प्राप्त की है
बागेश्वर धाम बचपन में गाँवों में वे दान मांगकर,रामचरितमानस और सत्यनारायण कथा सुनाकर जीविकोपार्जन करते रहे
अभी तो वह अविवाहित हैं लेकिन शीघ्र ही विवाह करने का विचार कर रहे हैं |
धीरेंद्र शास्त्री जी को हनुमान ने बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बनने और तथा समाज सेवा के लिए काम करने का
निर्देश दिया था।