जब अनुपमा का हो गया है अनुज से तलाक, तब लीप के बाद शो में आए ये 7 खास बदलाव
अनुपमा सीरियल में लीप के बाद स्टार्ट हुई स्टोरी इस नाटक के नई सीजन की तरह है। अनुपमा के साथ हर कैरेक्टर की लाइफ मेंअब बहुत कुछ चेंज हो चुका है।जानिए ये 7 बड़े पॉइंट ।
अनुपमा नाटक में पांच साल का लीप आया है इसके बाद शो में सब कुछबदल गया है।
पिछले काफी टाइम से फैंस इस लीपका वेट कर रहे थे।
इस लीप के बाद सीरियल की स्टोरी में कई बड़े बड़े ट्विस्ट आए हैं जो की इस शो की टीआरपी को काफी ज़ादा अच्छा पुश देने मेंसक्सेस हो सकते हैं।
लीप के बाद स्टार्ट हुई इस स्टोरी को अनुपमा का नया अवतार या फिर इस नाटक का नई सीजन अगर कहा जाए तो गलतबिलकुल नहीं होगा।
तो आप को बताते है कि Anupamaa सीरियल में कौन कौन से 7 बड़े बड़ेट्विस्ट आ गए हैं जो आपकोजानना ज़रूरी है ।
वनराज शाह एक बड़े कामयाब बिजनेसमैन हो गए है तथा उसने ज़ादा पैसा खर्च करके अपने हाउस का रेनोवेशन करवा लिया है।
इस वख्त रुपए खर्च करने से पहले सोचता नहीं है और पैसे के साथ साथ अब उसमें पहले से बहुत घमंड भी आ चुका है।
सत्य न्यूज हिन्दी की आज की लेटेस्ट न्यूज के लिए हमारी वेबसाईट पर विज़िट करें।