गाजा में फिर लगभग 20 हजार मौतें, सीजफायर को रेडी
नहीं हमास
इजराइल ने 40 बंधकों को छोड़ने के बदले 7 दिन के युद्ध रोकने का प्रस्ताव दिया था
वॉल स्ट्रीट जर्नल के हिसाब से हमास सीजफायर के लिए रेडी नहीं है। इजराइल ने
7 दिन के युद्ध रोकने का प्रस्ताव दिया था
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा हमने रोकने के एवज़ में इजराइल ने 40 बंधकों को छोड़ने का सौदा किया था । इसे हमास ने नहीं माना और
माना कर दिया
इसके पहले हमास की राजनितिक विंग के चीफ इस्माइल हानिया बुधवार को इजिप्ट
की कैपिटल काहिरा गया था
यहां पर हमास तथा मिस्र की लीडरशिप के मध्य हमास की कैद में उपस्थित बंधकों
की बेल पर बातचीत चल रही थी
7 अक्टूबर को स्टार्ट हुई इस जंग में अभी तक लगभग 20 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
हो गई है। लगभग इस मे 6 हजार से
ज्यादा बच्चे हैं।
लगभग दो महीने बाद ऐसा देखने को मिला कि यहां गाजा या लेबनान से कोई रॉकेट
नहीं छोड़ा गया
न्यूज़ के लिए जारी किए स्टेटमेंट में नेतन्याहू ने बताया - हमास के अन्त तक
जंग चलती रहेगी