राम नगरी में कब तथा किसने बनवाया था राम भगवान् का मंदिर, पहले ऐसे होती थी रामलला की पूजा, अब इस तरह से होगा पूजन
Ram Mandir History: आज आप जान लीजिए कि राम भगवन की जन्मभूमि पर राम पूजन कैसे आरम्भ हुआ कौन सा तरीका था पुराने समय में रामलला पूजन का।
काफी समय बाद राम भक्तों का सपना
अब सच होने जा रहा है
ये राम भक्त, भगवान राम की जन्म स्थान पर ही राम भगवन की पूजन कर पाएंगे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने काफी पुराना इस खवाब को सच
कर दिखाया
जो की ये सपना साकार हो जाएगा
22 जनवरी 2023 को
आप को ये भी बता दें की राम लला की भूमि पर भगवन का पूजन कैसे शुरू हुआ
राम की नगरी अयोध्या को सतयुग में वैवस्वत मनु ने स्थापित किया था. और वाल्मीकि रामायण के हिसाब से तो इस नगरी में
राम का जन्म हुआ
कई सालों तक तो अयोध्या में राम राज रहा मगर बाद मे कहा जाता है कि प्रभु रामलला
ने खुद ही जल समाधि ले ली
उज्जयिनी के राजा विक्रमादित्य पौराणिक
स्टोरी के अनुसार उनको जमीन पर
कुछ चमत्कार सा घटता दिखा
विक्रमादित्य को भगवन राम के होने के साक्ष्य मिला जिसके बाद उन्होंने राम नगरी में
काले रंग के कसौटी पत्थर के साथ 84
स्तंभ वाले मंदिर बनवाय