कांग्रेस खुद का इतिहास बताने की मुहिम
क्यों चला रही है?
कांग्रेस ने 139वें स्थापना दिवस पर 28 दिसम्बर को महाराष्ट्र के नागपुर में
रैली
का
योजन किया
रैली का नाम '
हैं तैयार हम
' दिया गया था
राहुल गांधी तथा मल्लिकार्जुन खड़गे स्टेज पर चार बजे के लगभग पहुंचे
जब तक मैदान में लगाई गईं पूरी पैंतीस हज़ार कुर्सियां भर चुकी थीं इसके अलावा भी हर जगह पर लोग खड़े थे
और स्टेज के पास रेडी दूसरे मंच से इक़बाल की जानी-मानी नज़्म 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
तथा मेरे देश की धरती सोना उगले' तथा कवि प्रदीप की फेमस रचना 'साबरमती के लाल तूने कर दिया कमाल' जैसे गीतों का मज़ा लेते रहे
इन सब गानों को एक लाइव बैंड पेश कर
रहा था
सम्पूर्ण मैदान में लगे वीडियो स्क्रीन, फर्श पर कार्पेट, 'हैं तैयार हम' के नारे साथ आकाश में तैर रहे गुब्बारे तथा मुख्य स्टेज के ऊपर
कांग्रेस के झंडे