सर्दियों में क्यों दिखता है कोहरा जानिए
क्या है वजह
दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है
अब सवाल ये है कि क्या वजह है की ठण्ड के मौसम में घना कोहरा छा जाता है
कोहरे के लिए ठंड में एक खास किस्म का तापमान होता जाता है
जिन इलाके में तापमान एक ख़ास रेंज में रहता है, वहां पर कोहरा बनने की आशंका
अधिक होती है
मौसम विभाग के वैज्ञानिक कहते हैं, 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 13 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान कोहरा बनने के लिए काफी है
इस समय उत्तर भारत में रात और सुबह का तापमान इतना ही बना हुआ है
साथ ही हवा भी चल रही है वातावरण में किसी तरह की भी हलचल नहीं है
इन दिनों ऊपर दिशा की ओर चलने वाली हवा की रफ्तार भी 500 मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बहुत कम है
यही कारन है की एक बार कोहरा बन जाए तो छंटने में देरी होती है और एक बड़े इलाके में इसका असर दिखाई देने लगता है