ठंड में न्यू बोर्न बेबी का ऐसे रखें ख्याल, बीमारियां नहीं आएँगी पास?

ठंड बढ़ने के साथ सीजनल फ्लू का खतरा  बढ़ जाता है 

ठंड में उन्हें खास केयर की आवश्यकता होती है, न्यू बॉर्न बेबीज के लिए ठंड का महीना  बहुत मुश्किल भरा है 

न्यू बॉर्न बेबीज का रोग से लड़ने की क्षमता  कम होती है ठंड बढ़ने के कारण बच्चों के  संक्रमित होने की आशंका बढ़ जाती है  

न्यूबाॉर्न बेबी को ठंड में जर्म और पूरे कपरे पहनाएं बच्चे को ठंड वाले इनर पहनाएं 

बच्चे को ठण्ड से बचाने के लिए दस्ताने, जैकेट, टोपी और गर्म जूते पहना कर रखें हैं

आप इलेक्ट्रिक हीटर का उपयोग करते है, तो बच्चे की स्किन ड्राई हो सकती है और ऑक्सीजन में भी कमी आ सकती है

न्यू बॉर्न बेबी को लगने वाले टीके को समय-समय पर जरूर लगवाएं। 

माता के दूध में एंटीबॉडी और बहुत से पोषक तत्व होते हैं जो बच्चे की इम्यूनिटी को मजबूत बनाते है जो उन्हें बीमारियों से बचती हैं।

खुद को स्वस्थ और स्वच्छ रखें क्योंकि नवजात के माता-पिता होने के चलते आपका  सवस्थ होना अनिवार्य है। 

नव जात शिशु को उठाने तथा हाथ लगाने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइज से साफ़ करें.