अपनी प्यारी बेटी की शादी, आमिर खान ने हाथों पर लगाई शादी की मेहंदी, प्यारी बेटी के लिए गाया गाना, आमिर हुए इमोशनल
बेटी की शादी की वजह से आमिर खान के लिए 10 जनवरी का ये दिन काफी यादगार रहेगा,वो इसलिए क्योंकि आज के दिन फ़िल्म एक्टर की प्यारी बेटी शाही अंदाज में विवाह रचा रही हैं
आमिर की बेटी आयरा आज उदयपुर में मराठी रीति-के हिसाब से नूपुर शिखरे के साथ सात फेरे लेंगी. विवाह के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं
विवाह से पूर्व आयरा-नूपुर के प्री-शादी फंक्शन्स भी काफी धूमधाम से हुए. प्यारी बेटी आयरा की मेहंदी से अब तक आमिर खान के ज़बरदस्त फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं
पिक्चर में आप देख सकते हैं कि दुल्हन के पापा आमिर अपनी लाड़ली के पास बैठकर खुद ही अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवा रहे हैं
आमिर खान की मेहंदी का स्टाइल भी बेहद अच्छा है. आमिर ने अपने हाथ पर दो स्टार्स बनवाए हैं.
इसके साथ साथ संगीत के प्रोग्राम से भी एक्टर का एक बेहद अच्छा वीडियो वायरल हो रहा है. संगीत में आमिर खान ने अपने छोटे लड़के आजाद तथा एक्स लाइफ पार्टनर किरण राव के साथ मिलकर आयरा के लिए गाना गाया
एक क्लिप में आमिर खान को बेटी की विवाह में धांसू डांस करते हुए भी देखा गया. बेटी के विवाह के हर प्रोग्राम में आमिर अपने ज़बरदस्त अंदाज मे रंग जमा रहे हैं
सब पिता की तरह आमिर खान भी अपनी लाड़ली के विवाह में काफी खुश हैं कुछ पिक्टर में उनको इमोशनल होते हुए भी देखा गया
आज की रात को आयरा तथा नूपुर महाराष्ट्रीयन लुक में सात फेरे लेंगे. उसके बाद मुंबई में फिल्म हस्तियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन प्रोग्राम रखा जायगा