2024 में आमिर खान की ज़बरदस्त फिल्म से करेंगे वापसी कॉमेडी फ़िल्म 'लापता लेडीज़' से. वापसी ये आमिर खान प्रोडक्शन की 11 वीं फ़िल्म होगी.
2024 की ये बड़ी फ़िल्मी फाइटर,सिंघम 3 ,स्काई फॉर्स,वेलकम टू जंगल,पुष्पा 2 ,LSD 2
वर्ष 2024 शाहरुख़ ख़ान ने 'पठान' तथा 'जवान' जैसी बड़ी फ़िल्मों का डंका बजाकर हीरो नंबर one की उपाधि मिली चार साल के बाद दोबारा फिर से हासिल की
हीरो नंबर 2 की बात करें तो सनी देओल ने 'ग़दर 2' से ढाई किलो के हाथ से बॉक्स ऑफिस के कई बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़े
2024 की फिमों मे संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर कपूर के साथ मिलकर लड़ाई से भरी फिल्म 'एनिमल' से बॉक्स ऑफिस पर इंजॉय का पताका लहराया
मशहूर निर्देशक श्री राम राघवन अपनी मूवी 12 जनवरी को 'मेरी क्रिसमस' लेकर आ रहे हैं
क्रिसमस में कटरीना कैफ़ तथा दक्षिण इंडियन स्टार विजय सेतुपति देखे जायँगे विजय सेतुपति इससे पूर्व शाहरुख़ ख़ान की मूवी 'जवान' में विलेन के किरदार में नज़र आए थे
26 जनवरी के अवसर पर सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म 'फ़ाइट आएगी इस फिल्म में ऋतिक रौशन तथा दीपिका पादुकोण एक साथ फस्ट टाइम दिखेंगे
फिम सिंघम 3 में अक्षय कुमार ,अजय देवगन का साथ देते नज़र आएंगे. रोहित शेट्टी तथा अजय देवगन की 'सिंघम' का तीसरा हिस्सा बड़ा तथा मल्टीस्टारर होगा
वर्ष का अंत अक्षय कुमार वेलकम फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म की पेशकश मल्टीस्टारर 'वेलकम टू जंगल' में दर्शक को गुदगुदाते नज़र आएंगे