होटल में ही आत्म हत्या करना चाहता था', बिग बॉस में जाने के बाद पछताए अनुराग डोभाल, सुनाई अपनी कहानी ।
सलमान के बिग बॉस हाउस से एग्जिट होने के बाद अनुराग डोभाल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है
जहां पर उन्होंने अपनी कहानी सुनाई है अनुराग ने मेकर्स तथा सलमान खान पर गंभीर इलज़ाम भी लगाए हैं
अनुराग डोभाल ने ये भी बताया कि उन्हें इतना गिरा हुवा दिखाया गया कि वो आत्म हत्या करना चाहते थे
सलमान का बिग बॉस 17 से अनुराग डोभाल का यात्रा खत्म हो चुका है । अनुराग एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तथा यूट्यूबर हैं
कहा जा रहा था कि वो सलमान के बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक होंगे । मगर ठीक बीच शो में ही बनाने वाले यानि मेकर्स ने उन्हें एग्जिट का रास्ता दिखा दिया ।
अनुराग डोभाल, नए नाम राइडर के नाम से भी जाने जाते हैं सोशल मीडिया पर वो इतने मशहूर हैं कि वोटिंग के माध्यम फिनाले से पूर्व उन्हें आउट करना काफी मुश्लिक था ।
इस वजह से मेकर्स ने उनको बाहर करने की ज़िम्मेदारी घरवालों को दिया तथा वो उसमें कामियाब भी हुए शो से आउट होने के बाद अनुराग ने मेकर्स पर बड़ा इलज़ाम लगाया है
बिग बॉस के घर से आउट होने के बाद अनुराग ने खुद के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी कहानी सुनाई है
उनका कहना हैं की - मैं करीब तीन माह तक उस शो में था, जहां मैं सभी लोगों से कटऑफ हो चुका था
परिवार, फ्रेंड्स हर किसी का फेस देखने के लिए तरस रहा था लेकिंन जब इन्होंने हमको शो से निकाला
तो उस समय लगभग दो दिन के बाद तक मुझको एक होटल में रखा मेरा फ़ोन रख लिया था मैं बिलकुल अकेला था मैं अपनी फैमिली से बात तक नहीं कर पा रहा था
और भी उन्होंने बताया कि 'शो तो खत्म हो चुका था, मगर फिर भी ये सब लोग मुझे परेशान कर रहे थे । मैं सोच रहा था आखिर कि ये सब मेरे साथ ऐसा किस वजह से कर रहे हैं।