सर्दी आने के साथ ही सिर में होने लगती है खुजलाहट, जाने वजह तथा उपाय 

ठंड अपने साथ तरह तरह की प्रॉब्लम लेकर आता है । सर्दी मे सिर में रोज़ खुजलाहट होना उन में से एक है ।

सर्दी के दिनों में हवा ठंडी और ड्राई रहती है । जो की सिर की नमी को काफी हद तक कम कर देता है ।

नमी कम होने की वजह से सिर का जादातर हिस्सा डिहाइड्रेट हो जाता है जिसकी वजह से  खुजलाहट बढ़ जाती है ।

यदि आप अपने को गर्म रखने के लिए रूम में हीटर या आग का प्रयोग कर रहे हैं तो खुजलाहट और ज़ादा बढ़ जाती है ।

जादातर लोग सर्दी के महीने में अपने सिर को धोने से बचते हैं । इससे सिर पर तेल का जमा होना , डेड सेल बनने जैसी कंडीशन आ जाती है तथा खुजलाहट तेज़ी से बढ़ जाती है ।

ठंड के महीने में सिर पर सोरायसिस तथा एक्जिमा जैसे त्वचा के गंभीर बीमारी होने की उम्मीद बढ़ जाती है । इससे सिर मे घाव तक बन सकता है ।

ठंड के महीने में जादातर लोग गर्म पानी से नहाते हैं । इससे आप सब सर्दी से तो बच सकते हैं

मगर गर्म पानी से नहाने की वजह से सिर पर पर मौजूद कुदरती ऑयल में कमी आ सकती है तथा ये स्थिति खुजलाहट को दावत दे सकती है ।

सर्दी मे अपने सिर को हाइड्रेट करने से स्काल्प की खुजलाहट से बच सकते हैं । बचने के लिए आप शैंपू तथा एयर कंडीशनर का इस्तिमाल कर सकते हैं ।