B.Com या BBA ? जानिए 12वीं के बाद
क्या है आपके लिए सही
12th पास करने के बाद छात्र को अपने करियर का सबसे बड़ा फैसला लेना होता है
ग्रेजुएशन करने के लिए जिस भी लाइन को चुनेंगे, आपका आगे का करियर उसी
पर निर्भर होगा
11वीं कक्षा में आपने जल्दबाजी में गलत सब्जेक्ट ले लिया है तो ग्रेजुएशन में आपके
पास चुनने का एक और मौका होता है
अधिकतर साइंस वाले छात्र B.Tech, BCA, साइंस से जुड़े आदि कोर्स चुनते हैं जो
की एक अच्छी सोच है
कॉर्मस से 12वीं किए हुए छात्र को सबसे
ज्यादा कन्फ्यूजन होती है
परेशान ना हों, आइए जानते हैं B.COM और BBA दोनों कोर्स में सही अंतर क्या है.
आपको बता दें, B.COM में अकाउंट, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, इनकम टैक्स
सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस होता है।
आपको बता दें, की BBA में अकाउंट्स या बिजनेस भी पढ़ाई जाती है
लेकिन मार्केटिंग, मेनेजेरियल स्किल, मेनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट पर अधिक
फोकस किया जाता है
यदि फाइनेंस या अकाउंट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप B.COM को चुनें
अगर आप मार्केटिंग, HR आदि में जाना
चाहते हैं तो BBA का चयन करें