30 मिनट में चार्ज! धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया बजाज Chetak 

Bajaj ने बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को और भी ज्यादा एडवांस बनाया है

बजाज ऑटो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak Premium और Urban वेरिएंट  को लॉन्च करने का फैसला लिया है

हल ही में बजाज ने दोनों स्कूटरों में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं 

बजाज चेतक अर्बन वेरिएंट की कीमत बाजार में ;लगभग 1,15,001 रुपये 

वहीँ प्रीमियम वेरिएंट की कीमत लगभग 1,35,463 रुपये तय की गई है

बजाज चेतक प्रीमियम 2024 का डिज़ाइन सुंदर और बेहतर है

बजाज ने मेटल बॉडी को तैयार करने के लिए प्रीमियम कंपोनेंट्स का इस्तेमाल  किया गया है 

बजाज ने प्रीमियम वेरिएंट में 3.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है 

एक सिंगल चार्ज में 127 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज है, और इसकी टॉप स्पीड  लगभग 73 किमी/घंटा है

बजाज कंपनी इस स्कूटर के साथ 800W का चार्जर दिया गया है। 

स्कूटर की बैटरी को महज 30 मिनट में इतना चार्ज कर देता है कि आपको 15.6 किमी  की रेंज मिलेगी।