चीनी तथा पाकिस्तानी आतंकी, साजिश LoC पर बढ़ते हुए हमलों के पीछे लद्दाख बॉर्डर पर दबाव कम करने की टैक्टिस

जानकारी के मुताबिक,जम्मू कश्मीर में हालिया आतंकी अटैक को लेकर बड़ी जानकारी  सामने आ रही है

चीन तथा पाकिस्तान पुंछ सेक्टर में आतंकी को दोबारा जिन्दा करने के लिए आपस में सहयोग कर रहे हैं ताकि भारतीय सेना पर लद्दाख सेक्टर से सैनिकों को हटाने का दबाव  बनाया जा सके

जम्मू तथा कश्मीर के राजौरी में कल  सेना की गाड़ियों को निशाना बनाकर किए गए इस आतंकी हमले में लगभग 4 जवान  शहीद हो गए

पाकिस्तानी आतंकवादी थाना मंडी-सुरनकोट के इलाके में अंधा मोड़ के पास में पहले  से ही पहाड़ी पर छुपे थे 

मोड पर सेना की गाड़ी स्लोव हुई तो आतंकवादी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, असल बात जम्मू-कश्मीर में गुज़रे कुछ दिनों से आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं 

टॉप रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान तथा चीन ने पुंछ सेक्टर में आतंकवाद को दोबारा करने के हाथ मिला लिया है 

इंडियन सेना पर लद्दाख सेक्टर से सैनिकों को हटाने तथा यहां सुरक्षाबलों को फिर से तैनात करने का प्रेशर बनाया जा सके

चीन तथा पाकिस्तान की योजना है कि इंडिया सैन्यबल बहुत ही आसानी से जम्मू-कश्मीर क्षेत्र से बाहर ना निकलें तथा  चीन सीमा पर  सैनिक तैनात ना हो सके