क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर
तिलक लगाने का महत्व क्या है
आपको बता दें, की हिंदू धर्म में माथे पर बिना तिलक लगाएं पूजा संपन्न नही होती है
क्या आप ये जानते हैं, कि माथे पर टीके
का महत्व क्या है
बहुत से लोग माथे पर पूजा के दौरान क्यों लगाते है आइए जानते हैं इसका कारण क्या है
पूजा के समय भगवान को चंदन, रोली आदि का टीका लगाया जाता है बाद में उस टीके
को लोग अपने माथे पर लगा लेते है।
तिलक लगाने से आपका स्वास्थ्य अच्छा
होता है, मन को शांत होने में
मदद भी मिलती है
हिंदू धर्म में चन्दन के तिलक से एकाग्रता
बढ़ती है
रोली और कुमकुम का तिलक लगाने से आकर्षण बढ़ता और आलस्य दूर हो जाता है
केसर के तिलक से कार्य पूरे होते हैं और गोरोचन के तिलक से लक्ष्य की प्राप्ति होती है
वहीँ अष्टगंध के तिलक का उपयोग करने से विद्या बुद्धि की प्राप्ति होती हैं