अपने स्किन के लिए सही फेसवाश का सिलेक्शन कैसे करे

बाहर से मिली धूल मिट्टी गन्दगी को साफ करने के लिए या बचाव के लिए रोज़ फेसवाश का प्रयोग करना ज़रूरी है

कभी कभी फेस वाश का प्रयोग करने के बाद भी फेस साफ़ नज़र नहीं आता है इस का मतलब की सही फेसवाश नहीं है

फेस को स्वस्थ बनाये रखने के लिए सही फेस वाश का चुनाओ करना भी बेहद ज़रूरी है

मार्किट में ड्राई स्किन ऑयली स्किन अलग अलग फेसवाश उपलब्ध है

 ड्राई स्किन के लिए पेट्रोलियम तथा लाइनोविल तथा मिनिरल आयल से बने फेसवाश का प्रयोग करना चाहिए

ड्राई स्किन को सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड तथा झाग वाला फेसवॉश का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

ऑयली स्किन वालों को ऐसे फेसवाश का प्रयोग करना चाहिए जिश्मे ऑयली स्किन से लड़ने की क्षमता हो

कॉम्बिनेशन स्किन वाले को एल्कोहल फ्री फेसवाश का प्रयोग करना चाहिए

ये सामान्य जानकारी है अन्य जानकारी के लिए विशेषयाग से सलाह ज़रूर लें