iPhone 12 तीन माह तक नदी में डूब गया था ! जब इस को निकाला तो क्या हुवा देखें ।

एपल के कहने के हिसाब से, iPhone 12, 30 मिनट तक करीब 6 मीटर गहरे पानी में रह सकता है, और फ़ोन को कुछ नहीं होगा।

मगर इस फोन ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए अगर Apple iPhone तीन महीने तक गहरे पानी में पड़ा रहे तो आप को क्या लगता है क्या होगा?

iPhone 12 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ एक व्यक्ति का iPhone 12 मॉडल करीब तीन महीने तक नदी में डूबा था

यहां तक की फोन पर काई जम गई। जब दोबारा फोन को नदी से निकाला गया तो वो पूरी तरह से काई मे लदा हुआ था।

तो आप को क्या लगता है फोन डेड हो गया? नहीं, ये फोन चलते हुए कंडीशन में पाया गया है। ये बात कैलिफॉर्निया की है।

कैलिफॉर्निया की एक नदी स्टैनिस्लॉस में सफाई करने टाइम एक गोताखोर को आईफोन नदी मे पड़ा मिला

इस डूबे iPhone 12 करीब तीन महीने के बाद नदी से निकाला गया था। 

Apple Insider की खबर के कहने के अनुसार, जिस समय फोन को निकाला गया तब वह पूरा तरह पानी की काई में लद गया था

मगर हैरत की बात ये है कि डिस्प्ले पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में था।। गोताखोर को ये फोन नवंबर माह में मिला था