शेयर मार्किट में डेब्यू करने को तैयार IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी का  प्रदर्शन बढ़िया 

Muthoot Microfin IPO का प्राइस बैंड 277 रुपये से लेकर 291 रुपये प्रति शेयर तय  किया गया था। 

कंपनी ने एक लॉट में 51 शेयर रखे थे। जिस कारण से रिटेल निवेश कम से कम 14,841 रुपये का दांव लगाना था।

मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ की लिस्टिंग डेट का वेट कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। कंपनी 26 दिसंबर मतलब कल शेयर मार्किट में डेब्यू करेगी।

करीब 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के आईपीओ को 16 गुना से ज़ादा  बोलियां प्राप्त हुई थी। 

दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए सही बात यह है कि कंपनी ग्रे बाज़ार में ठीक प्रदर्शन कर रही है। आप को बता दें, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 21 दिसंबर को हुई थी।

मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ का रेट बैंड 277 रुपये से 291 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने एक लॉट में करीब 51  शेयर रखे थे।

जिस कारण से रिटेल निवेश कम से कम 14,841 रुपये का दांव लगाना था। 

कोई भी निवेश ज़ादा से ज़ादा एक डीमैट अकाउंट से 13 लॉट पर दांव लगा सकता था। कर्मचारियों को हर शेयर 14 रुपये की  छूट दी गई थी। 

एंकर निवेशकों के लिए ये आईपीओ 15 दिसंबर को खुला हुआ था। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 285 करोड़ रुपये मिले थे।