आमिर की लाडली के रिसेप्शन में दिखा कपिल-अर्चना पूरन का शानदार जलवा, फैंस ने कहा- थोड़ा हंस भी दो

वर्ष के शरू होते ही 10 जनवरी को उदयपुर में धूमधाम से विवाह होने के बाद 13 जनवरी को मुंबई में आमिर की लाडली आयरा खान तथा नूपुर शिखरे का ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया

आमिर खान की लाडली बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में नेता तथा अभिनेता और बड़े-से बड़े बिजनेसमैन न्यूली वेड्स कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे

आयरा-नूपुर के शादी  रिसेप्शन में कॉमेडी के राजा कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ एंट्री ली

इस खास औसर पर एक तरफ जहां कपिल ब्लैक कलर के कपड़े में नजर आए वहीं गिन्नी ब्लू कलर की इंड्रो-वेस्टर्न आउटफिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं 

कपिल तथा गिन्नी के बाद शादी पार्टी में अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी के साथ पहुंचीं. वेडिंग रिसेप्शन में कपिल तथा अर्चना पूरन को देखकर इनके मानने वाले खुश दिखे

एक फैन ने ये भी लिखा की अरे वाह एक ही पार्टी में कपिल तथा अर्चना साथ में, अब होगा असली मजा. और दूसरे ने लिखा कि प्लीज अर्चना जी काम से काम थोड़ा हंस दीजिए

आमिर की लाडली बेटी की वेडिंग पार्टी मे सब ने खूब मस्ती की और फैंस ने भी

आमिर ने सब का स्वागत किया और खूब खुश भी दिखी शारुख के साथ काफी बात भी की