22 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी के दिन तुलसी में रख दें ये चीज, हो जाएगा पैसों का अंबार

वर्ष के आखिरी एकादशी Mokshada Ekadashi Upay 22 दिसंबर को मनाई जाएगी। 22 दिसम्बर के दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना का बड़ा महत्व है। 

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है। 22 को  भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है।

धार्मिक मान्यता यह है कि 22 के दिन विधिवत विष्णुजी की पूजा करने से सभी इच्छा पूरी होती है और रुपए सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।

आज के दिन मोक्षदा एकादशी का व्रत भी रखा जाता है। ये भी कहा जाता है कि इससे सभी पाप नष्ट होते हैं

तथा जीवन में ख़ुशी ही ख़ुशी आती है। मोक्षदा एकादशी वर्ष की आखिरी एकादशी है।

आज के दिन किए गए खास उपायों से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और सुख-समृद्धि और ख़ुशी वरदान में देती है।

आप को बताते हैं मोक्षदा एकादशी कब है और इसके खास उपाय...

पंचांग के हिसाब से, मोक्षदा एकादशी तिथि का आरम्भ 22 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 16 मिनट के करीब होगी 

तथा 23 दिसंबर तक सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर ख़त्म होगी। इसलिए उदयातिथि के हिसाब से, 22 दिसंबर 2023 को मोक्षदा एकादशी मनाया जायगा ।

मोक्षदा एकादशी के दिन शाम को तुलसी के पौधे के पास दीपक प्रज्जवलित करते हैं तथा तुलसी के पौधे की कम से कम 21 बार परिक्रमा करें।

मन जाता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं तथा साधक अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

ये भी करें मोक्षदा एकादशी के दिन पीपल के पत्ते की माला शनिदेव को अर्पित करें। मन जाता है कि इससे जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है तथा  शनि के अशुभ प्रकोप से मुक्ति मिलती है।

एकादशी वाले दिन तुलसी की माला लेकर भगवान विष्णु के मंत्र ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।

इसके साथ ही साथ गरीबों को अन्न और धन का दान करें। मन जाता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती हैं।