जानिएये 12 शुभ मुहूर्त यदि साल 2024 की शुरुआत में ही खरीदना चाहते हैं वाहन?

2023 की बिदाई करने के बाद ही साल 2024 लग जाएगा। अगर आप इस साल पर  वाहन खरीदना चाहते हैं 

2024 के फस्ट महीने यानि जनवरी में हिंदू पंचांग के हिसाब से क्या शुभ मुहूर्त बन रहे हैं  आइए आप को बताते हैं

 हिंदू समाज में किसी भी काम को करना हो तो सबसे पहले ख़ास मुहूर्त देखा जाता है। 

आप कोई नया काम करते हैं तो उसको मुहूर्त के हिसाब से करना ज्यादा अच्छा  माना जाता है।

माना जाता है कि अगर आप किसी काम को शुभ मुहूर्त के अंतराल में कर लिया जाए। तो वह काम  ज्यादातर सफल माना जाता  है 

उस काम में किसी भी तरह की परेशानी या रुकावट पैदा नहीं होती है।

अगर आप साल 2024 में नए वाहन यानि  गाड़ी को खरीदने के विचार में हैं 

आपके लिए साल 2024 के फस्ट मंथ मतलब जनवरी में हिंदू पंचांग के हिसाब से कौन-कौन सा ख़ास मुहूर्त बन रहा है 

2024 में ख़ास मुहूर्त- शाम को 7 बजकर 48 मिनट से लेकर 4 जनवरी 2024 तक दिन गुरुवार सुबह 7 बजकर 15 मिनट तक वाहन यानि गाड़ी खरीदने का है