जानिए बच्चों की देखभाल और परवरिश करने के नए और  अच्छे तरीके

तो आइये जानते है बच्चों की देखभाल और परवरिश करने के नए क्या क्या तरीके है 

अपने आस पास के अच्छे माहौल में बच्चो को रखने का प्रयास करें

अपने बच्चो को पढ़ाई के लिए अधिक प्रेरित न करे, उन्हने खेलने का समय भी दें

सर्वप्रथम स्वयं खुश रहे, बच्चे भी खुश रहेगे

अपने बच्चो को रिश्तो की अहमियत बताइये ताकि वह आपका और समाज का सम्मान करें

बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने के लिए उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए

माता पिता को चाहिए की वे अपने बच्चो  के लिए समय निकाले

माता पिता को चाहिए की वे अपने बच्चो को गलतियों से सीख लेने की प्रेरणा देते रहें

 बच्चो को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देते रहना चाहिए और अच्छी आदतों के लिए प्रेरित  करना चाहिए