शेयर बाजार से एक ही दिन में आप पैसा ही पैसा कर सकते हैं?
शेयरों से फायदा 100 प्रतिशत या उससे ज़ादा तक जा सकता है।
जबकि, पूंजी प्रतिशत की कोई गारंटी नहीं है। आप एक दिन मे करोड़ो तक कमा सकते है।
बस आप को कुछ बातों का ख़याल ज़ादा रखना होगा सबसे पहले आप को शेयर बाजार की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
बाजार कीमत
खरीद कीमत से कम रहने की संभावना सदैव बनी रहती है ये दिमाग में आपके होना ज़रूरी है ।
शेयर बाज़ार में आप कम से कम कितना रुपए लगा सकते हैं? ये भी आपको जानकारी होनी चाहिए ।
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग के लिए लगाया जाने वाले रुपए की कोई भी लिमिट नहीं है। आप जितना चाहें, उतना पैसा लगा सकते हैं ।
लेकिन उससे पहले आपको किसी शेयर कंपनी मे अपना अकाउंट खुलना होगा जोकि आजकल बिलकुल आसान है ।
अब सवाल ये है की कौन से इंडियन शेयर सबसे ज्यादा पैसा देते हैं? पहले नंबर पर ओएनजीसी (ONGC): इस शेयर ने करीब 6.8 फीसदी का पैसा दिया है ।
दूसरे नंबर पर पावर फाइनेंस कंपनी (PFC): ये स्टॉक ने लाभदायक के रूप में 6.6 फीसदी पैसा दिया है ।
तीसरे नंबर पर गेल इंडिया (GAIL India): इस स्टॉक ने 6.5 परतिशत डिविडेंड दिया है ।
आपका एक शेयर बेचने से कितना चार्ज लगता है? ब्रोकर शुल्क पूरे कारोबार का 0.05% लगता है ।