जानिए गुलदस्ते के फूलों को लंबे समय तक फ्रेश रखेने की ट्रिक्स
रंग-बिरंगे फूल से सजा गुलदस्ता किसी का भी मन खुश कर देता है,
गुलदस्ते के फूल एक-दो दिन भी नहीं टिकते हैं तो वो देख कर हमें निराशा हो जाती हैं
आज हम कुछ आसान ट्रिक्स बता रहे हैं जो गुलदस्ते के फूल को लंबे समय तक
तरोताजा रख सकते है
गुलदस्ते को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए सजे फूलों की स्टेम को हर एक या दो
दिन में ट्रिम करें
गुलदस्ते से खराब पत्तियां और फूलों की पंखुड़ियां मुरझा गई हैं,तो उन्हें गुलदस्ते से बाहर हटा दें
इस प्रक्रिया को करने से गुलदस्ते में होने वाले बैक्टीरिया को रोकने में मदद मिलेगी और गुलदस्ता फ्रेश नजर आएगा
गुलदस्ते में पानी भरकर रखें और पानी रूम टेंपरेचर के हिसाब से होना चाहिए
गुलदसता पूरी तरह से साफ-सुथरा हो और उसमें पानी हर दूसरे दिन बदल दिया जाए
अधिक सूरज रोशनी में गुलदस्ते तेजी से सूखने लगता है इसलिए फूलों को ऐसी जगह
रखें जहां सीधी धूप न हो