सबसे अच्छी कॉफी कौन सी है जाने

कॉफी एक ऐसी चीज़ है जो जादातर लोग करीब करीब सब सुबह शाम घर या बाहर ज़रूर लेते है

कॉफी हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बनता जा रहा है मार्किट में भी कॉफी तरह तरह की आती है

कोपी लुवाक वर्ड की सबसे ख़ास तथा महंगी कॉफी में से एक है।

आप ने एक्स्प्रेसो ,लाटे, कैपेचीनो आदि कॉफी का नाम आपने जरूर सुना होगा। मगर आज हम आपको वर्ड की 7 सबसे अच्छी कॉफी के बारे में जानकारी देंगे।

जमाइका के ब्लू काफी माउंटेन एरिये में उगाई जाती है यह कॉफी बहुत महंगी होती है। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से इसे प्राप्त करने में बहुत मेहनत लगती है।

कोपी लुवाक कोफ़ी की बात करें तो पता चलता है की ये दुनिया की सबसे अच्छी तथा महगी कॉफी में से एक है 

वेस्ट पनामा काफी पहाड़ों पर उगने वाली कॉफी है जो की काफी महगी कॉफी में से के मानी जाती है 

ब्लैक आइवरी कॉफी ये कोफ़ी थाइलैंड में उगाए पैदा की जाने वाली कॉफी में से एक है