अपने फेस को निखारने के लिए मेथी का चमत्कार

मेथी के दाने सिर्फ सेहत के लिए नहीं बल्कि आप के स्कीन के लिए भी कभी फायदेमंद हो सकता है 

ज़ादा तर लोग अपने फेस की रंगत बढ़ाने के लिए तरह तरह की क्रीम का प्रयोग करते है जो की वो केमिकल से युक्त होती है

आज हम आप को चेहरे की रंगत को बढ़ाने के लिए मेथी के दाने का फेस पैक बनाना बताते है जाने कैसे ?

एक चम्मच मेथी के दाने के पाउडर में पानी मिला के उस का पेस्ट तैयार कर लें

 मेथी के बने पेस्ट को अपने फेस पर लगा लें 10 या 15 मिनट के बाद उसको अपने हाथ से जब सुख जाय तो छुड़ा ले बलेकहेड की प्रॉब्लम दूर होगी चेहरा भी साफ़ हो जाएगा

2 चुटकी हल्दी तथा 1 चम्मच मेथी दाने के पाउडर,  1 चम्मच नींबू का रस तथा 4 चम्मच गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें।

करीब 15 से 20 मिनट के लिए इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद सादे पानी से चेहरे को साफ कर लें। दाग-धब्बे हट जायेंगे आप के चेहरे पर निखार आएगा।

करीब 2 चम्मच मेथी पाउडर एक चम्मच दही तथा एक चम्मच हल्दी मिला कर पेस्ट बना लें 

इस बने पेस्ट को 10 मिनट तक अपनी गर्दन तथा फेस पर लगलें उसके बाद फिर सादे पानी से धो लें चेहरा चमक जायगा 

इस पेस्ट को लगाने से पहले इस को चेक कर ले हो सकता है आप को इस से एलर्जी हो तो इस का प्रयोग न करें किसी  किसी को इस से एलर्जी हो सकती है