YouTube Shorts से अब बंपर कमाई करना हुआ आसान, जानिए क्या है तरीका
क्या आप भी YouTube Shorts का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए ही करते हैं?
आप चाहें तो YouTube Shorts का इस्तेमाल कमाई के लिए भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा
सर्वप्रथम पहले आपको एक YouTube Channel बनाना होगा
इसके बाद आपको YouTube Shorts मॉनेटाइज़ेशन (कमाने के तरीके) का
प्रॉसेस पूरा करना है
जिसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा
सर्वप्रथन Ad रेवेन्यू के लिए आपके पास कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए
अगर आप लॉन्ग फॉर्मेट वीडियो क्रिएट करते हैं, तो आपके चैनल पर पिछले 365 दिनों
में कम से कम 3000 पब्लिक
वॉच आवर्स होने चाहिए
बता दें, कि YouTube क्रिएटर्स को शॉर्ट्स के जरिए कमाई का 45 परसेंट हिस्सा देता है
आपके YouTube पर 10 लाख व्यूज हैं, तो 405 डॉलर आपको मिलेगा.