Shri Ram: घर में इस नियम से करें भगवान श्री राम की पूजा, नोट कर लें पूरी पूजन सामान की लिस्ट

धार्मिक पुराणों के हिसाब से चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम ने माता कौशल्या की कोख से पैदा हुए थे

हर वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है। श्री राम भगवान का जन्म चैत्र

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के पूजा अर्चना कार्यक्रम को लेकर पूरा हिंदुस्तान राममय हो गया है

भारत के हर तरफ मंदिरों,में दुकान, मकान, सड़क, रास्ते पर केवल रामलला की भक्ती में दिखाई पड़ रही है।

इसी पावन दिन में घर में भी आप भगवान राम की विशेष पूजा- अर्चना करें

भगवान राम की विशेष पूजा- अर्चना के समय गर्भगृह में कुल 121 पुजारी उपस्थित रहेंगे

इस शुभ दिन जल्दी उठ कर नहाने के बाद साफ़ कपड़ें पहन लें तथा घर के ही मंदिर में दीप जलाएं

घर के ही मंदिर में देवी- देवताओं को नहलाने के बाद साफ वस्त्र पहनाएं तथा इन सामग्री पूजा के लिए रखें 

राम भगवन का चित्र अथवा मूर्ति पुष्प,नारियल,सुपारी,फल,लौंग,धूप,दीप,घी,पंचामृत,अक्षत,तुलसी दल,चंदन,मिष्ठान