TRP Report: के मुताबिक टॉप 10 से बाहर हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है, अनुपमा की
रेटिंग में गिरावट
टीवी सीरियल देखना किसको पसंद नहीं है ऐसे में अगर शो की कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं या फिर नहीं, ये बात टीआरपी
लिस्ट देखने के बाद पता चलता है
अगर बात करें तो इस हफ्ते की रिपोर्ट अब सामने आई है अनुपमा तथा ये रिश्ता क्या कहलाता है को ज़बरदस्त झटका लगा है
वर्ष 2023 के 46वें हफ्ते की TRP रेटिंग अब जारी कर दी गई है आजकल हफ्ते में आपके पसंदीदा टीवी सीरियल की रैंकिंग में
काफी बदलाव हुआ है
अनुपमा की रेटिंग में कोई खास उछाल देखने को अभी नहीं मिला है जोकि ये रिश्ता क्या कहलाता है टॉप 10 से लगभग
बाहर हो गई है
टॉप हिंदी सीरियल की लिस्ट में स्टार प्लस के सबसे ज्यादा सीरियल ने कब्जा किया है टीआरपी रिपोर्ट में गुम है
अगर बात करें सीरियल किसी के प्यार में तो ये टॉप वन रैंक हासिल की हैं जी हां इसे 2.1 रेटिंग मिली है
सीरियल शिव शक्ति -
तप त्याग तांडव काफी समय से टॉप 2 में अपनी जगह बनाकर सीरियल अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है
सीरियल का आने वाला ट्रैक दर्शकों को ज़ादा भा रहा है बीते हफ्ते 1.8 रेटिंग के
साथ दूसरे स्थान पर है
इमली की बात करें तो ये भी 1.7 मिलियन इंप्रेशन के साथ तीसरे जगह पर है लास्ट हफ्ते के बदले शो की टीआरपी भी थोड़ी बढ़ी है