प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मोइत्रा और शशि थरूर समेत कई नेताओं को 'Apple का हैकिंग अलर्ट
तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा कि
उनके पास एप्पल से 'वॉर्निंग मैसेज' आया है कि हमारे फ़ोन को ‘स्टेट- स्पॉन्सर’ अटैकर्स ने हैक करने की कोशिश की है
महुआ मोइत्रा ही केवल नहीं थीं उनके अलावा शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के नेता, शाशि थरूर के साथ कई और विपक्ष के सांसदों तथा कुछ पत्रकारों का भी दावा था कि उन्हें एप्पल ने ही ऐसी ही चेतावनी दी थी
उस वख्त सरकार ने हैकिंग की कोशिश के आरोपों से इंकार किया था तथा कहा था की ‘एप्पल के इस नोटिफिकेशन की हद तक जाने के लिए मामले की जांच होगी
करीब दो महीने बाद 28 दिसंबर को अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट तथा एमनेस्टी इंटरनेशनल सिक्योरिटी लैब ने इस मैटर में एक विस्तृत खबर छापी है।
जिसके ज़रिये जिस दिन एप्पल ने विपक्ष के सांसदों तथा पत्रकारों को ये नोटिफिकेशन भेजा था
उसके ठीक एक दिन के ही बाद नरेंद्र मोदी गवर्नमेंट के अधिकारियों ने एप्पल के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ कर दी
जब सांसदों ने एप्पल के दिए गए इस नोटिफिकेशन के स्क्रीनशॉट को शेयर करना स्टार्ट किया तो बीजेपी के कई नेताओं ने इन वॉर्निंग पर सवाल उठाया
तथा इस बात की तरफ संकेत किया कि 'ये एप्पल का अंदुरुनी थ्रेट एल्गोरिदम था जो की हो सकता है ग़लती से लोगों को चला गया