पाकिस्तान में आखिर क्यों बैन हैं इंडियन टीवी सीरियल मगर असर बरक़रार है

पाकिस्तान में केबल टेलेविज़न के पॉपुलर होने के साथ ही इंडियन टीवी तथा फ़िल्मों की बात चीत भी शुरू हुई

टीवी चैनल स्टार प्लस, जी सिनेमा, जी टीवी तथा कलर्स टीवी के ड्रामे तथा शो खूब देखे जाने लगे 

ये भी कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा कि इससे पाकिस्तान के खुद के चैनलों की मांग भी कम हुई

इस बात का निर्णय ये निकाला गया कि भारत की 'कहानी घर-घर की क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे फेमस टीवी धारावाहिकों का डुबलीकेट तैयार किया गया, जो काफी बिकने भी लगा

जब से पाकिस्तान में डिश टीवी पर इंडियन चैनलों को रोक दिए गया है तो दर्शक खुश भी हुए मगर अब भी पाकिस्तान के हमारे अपने नाटक में यह मसाला चल रहा है

पाकिस्तान के एक मशहूर टीवी तथा फ़िल्म लेखक साजी गुल, अब ग्रीन इंटरटेनमेंट टीवी चैनल के कंटेंट हेड हैं

उनका मन्ना है, "स्टार प्लस चैनल ने हमारी मेल ऑडिएंस हमसे छीन ली है क्योंकि सास बहू वाला फार्मूला केवल  महिलाएं देखा करती थीं

स्टार प्लस का वख्त पाकिस्तान नाटक के लिए खात्मे का दौर था

अब पाकिस्तानी नाटक ने दोबारा करवट उस वख्त लिया जब कैमरा तकनीक तथा  कंटेंट में एडवरटाइजिंग से जुड़े कुछ लोगों ने हिस्सा लिया