एलोवेरा फेस पैक से आप को मिलेगी सबसे निखरा फेस इस तरह से तैयार करें

जैसे जैसे ऐज बढ़ती रहती है वैसे वैसे फेस की चमक जाती रहती है ऐसे में लोग बूटी प्रोजेक्ट का प्रयोग करने लगते है

एलोवेरा जेल स्किन को एक्सफोलिएट करने में हेल्प करता है। एलोवेरा कुछ स्किन कमी को दूर करता है।

फेस पर एलोवेरा डायरेक्ट लगाने से अच्छा है कि एलोवेरा का फेस पैक बना लिया जाय।  आज आप को फेस पैक लगाने तथा इस को बनाने का सही तरीका बताते हैं।

पहले एलोवेरा को उबाल लें तथा उसको ठंडा करलें उसके बाद उसकी पत्ती हटा के जेल निकल लें

एक बर्तन में एलोवेरा जेल तथा गुलाब जल मिला लें उसके बाद इस पेस्ट को अपने फेस पर 20 या 25 मिनट लगा लें फिर ठन्डे पानी से धों लें 

एलोविरा जेल में मुल्तानी मिटटी भी मिला सकते है गुलाब जल के साथ उसके बाद अपने फेस पे लगा लें फिर 30 मिनट के बाद ठंडे पानी से उसको धों ले

एलोवेरा में खीरे का रस तथा दही मिला के भी पेस्ट बना सकते है इस में गुलाब जल की कुछ बूँद भी मिला सकते है उसके बाद अपने फेस पर लगा लें 15 मिनट तक

एलोवेरा पैक लगाने से मुहासे से राहत मिलेगी क्यों की उसमे ऐंटीऔक्सीडेंट होता है

यदि आपकी फेस स्किन सेंसिटिव है, तब एलोवेरा जेल चेहरे की गंदगी को साफ करेगा तथा ठंडक देगा ।