दिल्ली में घूमने वाली 9 जगहें

दिल्ली में घूमने वाली 9 जगहें

इसमें संग्राहलय और पारंपरिक हस्तशिल्प के कई नमूने देखने को मिलेंगे.

लाल किला 

इंडिया गेट

आप इंडिया गेट घूम सकते हैं इसके आसपास पार्क हैं जहां काफी एक्टिविटी होती रहती हैं.

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार दिल्ली की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल थी. कुतुब मीनार को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं.

हुमायूँ का मकबरा

दिल्ली में घूमने के लिए हुमायूं का मकबरा भी है. इसे हुमायूँ की पत्नी हाजी बेगम ने बनवाया था. ये मकबरा मुगल वास्तुकला का नमूना है.

अक्षरधाम मंदिर

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी काफी खूबसूरत है. स्वामिनारायण मंदिर आपको जरूर जाना चाहिए.

लोटस टेंपल

कमल मंदिर यानि लोटस टेंपल में किसी भगवान की मूर्ति नहीं है. यहां आप अपने भगवान की उपासन कर सकते हैं.

जामा मस्जिद

दिल्ली की जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है आप यहां घूम सकते हैं.

नेशनल रेल म्यूज़ियम

अगर आपके साथ बच्चे हैं तो आप रेल म्यूज़ियम घूमने जा सकते हैं.

इस्कॉन मंदिर

दिल्ली में इस्कॉन मंदिर भी है जहां बड़ी संख्या में भगवान कृष्ण के भक्त पहुंचते हैं.