कहीं आप भी तो साइबर क्राइम के झांसे में नहीं फसने वाले । -
अक्टूबर 24, 2025

कहीं आप भी तो साइबर क्राइम के झांसे में नहीं फसने वाले ।

कहीं आप भी तो साइबर क्राइम के झांसे में नहीं फसने वाले ।
 

उत्तर प्रदेश के जालौन से साइबर क्राइम की ख़बर घटना सामने आईं है ।
आज के समय में सूचना को एक जगह से दूसरे स्थान पर भेजना जितना आसान हुआ है खतरा भी उससे कहीं अधिक बड़ा होता जा रहा है आजकल आपको खबरों के माध्यम से सुनने को मिलता रहता होगा कि कभी किसी का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ तो कभी टि्वटर ।

वर्चुअल दुनिया से जितने ज्यादा लोग जुड़ते जा रहे हैं साइबरक्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है ।

टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक और स्वतंत्र पत्रकार के पी सिंह
टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक और स्वतंत्र पत्रकार के पी सिंह

साइबर क्राइम की मार ज्यादातर आपने बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले सेलिब्रिटी, सामाजिक हस्ती, बड़े-बड़े पत्रकार और नेताओं के खातों पर देखी होगी, पर अब यह छोटे छोटे पत्रकारों के निजी चैनल, पेज और खातों को भी निशाना बनाने लगे हैं ।

हैकर ने $980 की मांग की

बीती तारीख 12 जून को विटनेस टाइम्स न्यूज़ पोर्टल के संपादक और स्वतंत्र पत्रकार के पी सिंह अपने लैपटॉप पर कुछ काम कर रहे थे तभी उनका कंप्यूटर अचानक से बंद हो गया और जब खुला तो उनका पूरा डाटा करप्ट हो चुका था, साथ ही उनका निजी यूट्यूब चैनल, ईमेल, फेसबुक अकाउंट और उस पर बने सारे पेज किसी और की कंट्रोल में जा चुके थे ।

ये भी पढ़े: इतिहास बनाम आज का युग

इसके बाद उनकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई दिया जिसमें बिना घबराए सारा डाटा वापस लेने की बात कही गई थी । पर ये इतना आसान नहीं था ।हैकर ने उनसे $980 की मांग की है । पहले 72 घंटो में संपर्क करने पर बतौर 50% की छूट के साथ $490 में पूरा डाटा वापस करने की बात कही गई है । डिजिटल होती दुनिया के लिए साइबरक्राइम बेहद गंभीर समस्या और बड़ा खतरा साबित हो रहा है ।
धन्यवाद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन