अग्निपथ की अग्नि परीक्षा । -
अगस्त 31, 2025

अग्निपथ की अग्नि परीक्षा ।

पाली पुलिस थाना
 

विरोध विरोध ही रहे उसे हिंसा न बनने दे , नहीं तो छात्रों और अपराधियों में कोई फर्क नहीं रह जायेगा केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ शार्ट टर्म सैनिक भर्ती योजना की घोषणा के बाद से देश में कई जगह उपजे विवाद के बाद पाली की पुलिस भी पूरी तरह सचेत हैं। इसके विरोध में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा युवा वर्ग को हिंसक घटनाओं के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उकसा रहे हैं।

इससे देश और प्रदेश की शासकीय संपति, लोक शांति और लोक सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की स्थिति निर्मित हो रही है। इसको लेकर पाली पुलिस पूरी तरह सतर्क है। देश के कई हिस्सों में हो रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए पाली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। नगर में ऐसी हिंसक वारदातें न हो इसलिए क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ और अफवाह फैलाने वाले मैसेजों को वायरल नहीं करने की अपील की है

अग्निपथ योजना को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई

उन्होंने कहा कि कोई भी भड़काऊ या फिर अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करता या फिर शेयर करता है, तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पाली में अग्निपथ योजना को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई होगी। इसके लिए पुलिस की साइबर सेल की टीम लगातार इंटरनेट मीडिया की हर गतिविधियों की निगरानी कर रही है। पाली पुलिस द्वारा नगर में पैदल गस्त निकालकर लोगों को अग्निपथ योजना के बारे में बताया और समझाया।

पाली पुलिस
पाली पुलिस

पाली पुलिस ने लोगों से कोचिंग सेंटर के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अग्निपथ के विरोध में पोस्ट नहीं करेगा। न ही उसका विरोध करेगा अगर कोई भी व्यक्ति विरोध करता और पोस्ट करता पाया जाता है, तो ग्रुप एडमिन सहित उस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

अग्निपथ के द्रारा देश की सेवा करने का सुनहरा मौका:थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह

पाली पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए नई रोशनी की किरण लेकर आई है। आप सभी युवा अग्निपथ योजना के अंतर्गत अपनी तैयारियां करें और आवेदन कराएं। आप बड़े खुश किस्मत वाले हैं कि आप लोगों के लिए सेना के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर पाली क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार शर्मा पाली थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अपने पुलिस दल बल के साथ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेें: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने के बाद तीन जिलों से सुसाइड की खबरें

वहीं जालौन के उरई शहर में कुछ ख़ास नज़र नहीं आया देश भर के कई राज्यों में सेना की नई भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था, लेकिन नगर में भारत बंद का कोई असर दिखाई नहीं दिया। रोज की तरह दुकानदारों ने दुकानें खोलकर कारोबार किया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुये पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। विरोध को मद्देनजर रखकर रेलवे स्टेशन, तथा मुख्य बाजार में पुलिस की तैनाती की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन