क्या राहुल की जगह प्रियंका गांधी बनने जा रही है प्रधानमंत्री का चेहरा…
priyanka gandhi: बीजेपी को हराने के लिए कॉंग्रेस पार्टी के साथ कई विपक्षी दल साथ आ चुके है। और सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे बीजेपी के विरुद्ध एक जुट होकर चुनावी रणनीति बनाने मे जुटे हुए है।
ऐसे मे विपक्ष मे पीएम उम्मेदवार को लेकर काफी सवाल उठ रहे है। की पीएम मोदी के विरुद्ध कौन पीएम का उम्मीदवार होगा।
क्योंकि जानकारी के मुताबिक राहुल गाँधी को पीएम पद के लिए विपक्ष के कुछ नेता पसंद नहीं करते है। ऐसे में प्रियंका गांधी को लेकर काफी लोग पीएम पद के लिए सही समझ रहे है।

क्योंकि प्रियंका गांधी के द्वारा किए गए चुनाव प्रचार मे जनता का समर्थन काफी होता है। हाल ही मे कर्नाटक जीत का श्रय भी लोगों ने प्रियंका गांधी को ही दिया है।
प्रधानमंत्री पद के लिए priyanka gandhi ही सही है काँग्रेस नेता

हाल ही मे प्रधानमंत्री पद के लिए लोग प्रियंका गांधी priyanka gandhi को काफी पसंद कर रहे है। प्रियंका गांधी वर्तमान समय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव है।
हाल ही मे काँग्रेस पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष को ये सलाह देते हुए कहा था की पीएम मोदी के सामने प्रियंका गांधी priyanka gandhi को प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।
- पत्रकारिता पर तीखा व्यंग्य: “ज़हर नेताओं के तलवों पर लगा दीजिए” — खान सर का तंज
- युवा और शिक्षा व्यवस्था का संकट: अब चुप रहना गुनाह है
- पत्रकारिता खत्म, अब बस रस्में निभाई जा रही हैं!
priyanka gandhi मे प्रधानमंत्री बनने के गुन है। और उन्हें जनता का पूर्ण समर्थन भी मिलता है। जैसे की कर्नाटक मे देखने को मिला है।
क्या राहुल गांधी से विपक्ष सहमत नहीं है?

राहुल गांधी भारत के युवा नेताओं मे से एक है। वह भारत के गरीब जनता, बेरोजगार युवा और किसान के साथ खड़े रहने वाले नेता है।
वह देश की सत्ता मे बैठी सरकार से देश के हित मे सवाल करते रहते है। भारत जोड़ों यात्रा से राहुल गांधी की छवि में काफी सुधार आया है।
ये भी पढ़ें:- बीजेपी के मंत्री दिला रहे है मात्र 15 रु मे पेट्रोल जानिए कैसे और कब…
और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी है लेकिन हाल ही मे राहुल गांधी Rahul gandhi पर मानहानि पर केस लग जाने के बाद से विपक्ष मे सबसे बड़ी वजह है की पीएम पद के लिए अब सही नहीं है।