सरकार ने 55 लाख मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है देखे सिम बंद होने की बड़ी वजह । -
सितम्बर 10, 2025

सरकार ने 55 लाख मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है देखे सिम बंद होने की बड़ी वजह ।

Cyber Fraud
 

Cyber Fraud

55 लाख मोबाइल नंबर को बंद कर दिया गया है यह सरकार का एक बड़ा एक्शन है ये एक्शन सरकार को इस लिए लेना पड़ा क्यों की साइबर फ्रॉड Cyber Fraud के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए ये करना बेहद ज़रूरी था

ये जादातर नंबर फर्जी डॉक्यमेंट के बदले ली गई सिम नंबर के खिलाफ लिया गया है ये जानकारी संचार मंत्री देवु सिंह चौहान ने संसद में देते हुए कहा इस Cyber Fraud के बढ़ते मामलों मे कमी आएगी

हाल ही मे भारत में साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आए इस वजह से सरकार को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा साइबर फ्रॉड से भोले-भाले लोगों के साथ ठगी का काम करते हैं

सरकार का ये फैसला साइबर फ्रॉड की कमर तोड़ देगा

सरकार ने यह बड़ा एक्शन लेते हुए कुल 55 लाख फोन नंबर को बंद कर दिया है सरकार का यह फैसला साइबर फ्रॉड की कमर तोड़ देगा ये मौजूदा सरकार का कहना है ये सब सिम फर्जी डॉक्यमेंट से ली गई थीं

इंडिया मे Cyber Fraud के केस दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं हर दिन साइबर स्कैम के
एक से बढ़कर एक नए-नए केस देखने को मिलते हैं इन मामलों मे अधिकतर लोग अपने लाखों हज़ारो रुपये गंवा देते हैं



मंत्री देवुसिंह चौहान ने संसद मे कहा की जांच से पता चलता है की फर्जी आईडी कार्ड की वजह से साइबर फ्रॉड होते है और इस फर्जी आईडी कार्ड की मदद से लिए गए नंबर को बंद कर दिया गया है फर्जी आईडी कार्ड नंबर की संख्या लगभग 55 लाख है

Cyber Fraud में शामिल 1.33 लाख मोबाइल फोन को भी ब्लाॉक कर दिया गया है

इस के साथ साथ साइबर फ्रॉड Cyber Fraud में शामिल 1.33 लाख मोबाइल फोन को भी ब्लाॉक किया गया है सरकार का ये बड़ा एक्शन है

सरकार ने संचार साथी पोर्टल से फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट से हासिल किए गए सिम कार्ड की पहचान भी की। इसके बाद सरकार ने लोगों की तरफ से मिलने वाली शिकायत की वजह से एक्शन लिए और 13.43 लाख कनेक्शन को ब्लॉक कर दिया।

ये भी पढ़ें: threads app डाउनलोड करने से पहले जान लें खास बातें नहीं तो हो सकता है नुक्सान…

आप की जानकारी के लिए बता दें की फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट से निकाली गईं सिम से ही साइबर फ्रॉड और लोगों को ठगने का काम किया जाता है

अब आप गुम हुए स्मार्टफोन को बहुत ही आसानी से खोज सकेगे ।

लोगों की सहूलियत के लिए ही संचार साथी तैयार किया गया है इस की सहायता से चोरी तथा गुम हुए स्मार्टफोन को बहुत ही आसानी से खोजा जा सकेगा। फोन चोरी होने पर इस पोर्ट्ल पर तुरंत रिपोर्ट् कर सकेंगे



इसके बाद आपका अपना फोन ब्लॉक कर दिया जाएगा इस लिए ताकि आपके फोन से जरूरी जानकारी लीक ना हो। और आप के फोन का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल ना कर सके।

यदि चोर आपकी सिम निकालकर उस फोन में दूसरी सिम डालेगा। तो तुरंत वो भी सिम ब्लॉक कर दी जायगी। इसके अलावा कोई और व्यक्ति आपके आइडी पर सिम तो नहीं चला रहा है ये सब संचार साथी पोर्टल चेक करेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन