NDA के मुकाबले विपक्षी गठबंधन INDIA कितना मज़बूत...
अगस्त 31, 2025

NDA के मुकाबले विपक्षी गठबंधन INDIA कितना मज़बूत…

india
 

india

INDIA: आने वाले लोकसभा चुनाव को सभी विपक्षी दल एक साथ आ कर मिल गए है। विपक्ष ने अपने दल का नाम इंडिया रख लिया है

और नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी एनडीए NDA के विरुद्ध अपनी लोकसभा की चुनावी रणनीति बना रहे है। 2024 का लोकसभा चुनाव इंडिया बनाम NDA होने वाला है।

हाल ही में विपक्ष ने कुल 26 पार्टियों सहित बैठक की ठीक उसी दिन पीएम मोदी ने भी नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी NDA की बैठक बुलाई जिसमे कुल 38 पार्टियां शामिल हुई।

यानि 26 पार्टियों वाली इंडिया अब 38 पार्टियों वाली एनडीए से मुकाबला करने की तयारी में चल रही है।

NDA के मुकाबले इंडिया कितना मज़बूत है

हाल ही में लोकसभा चुनाव को विपक्ष और केंद्र सरकार की तस्वीर काफी बदल गयी है। लोकसभा 2019 के मुकाबले में 2024 का चुनाव मोदी बनाम अन्य विपक्षी दल (india) के साथ होने वाला है।

एक ओर विपक्ष india की कुल 26 पार्टियां है। जिसमे समाजवादी पार्टी, कोंग्रस पार्टी, शिवसेना (यूबीटी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), ऑल india फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (एम), आम आदमी पार्टी, जेडयू, राजद, तरुढ़ मूल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) जैसे अन्य पार्टियां विपक्ष इंडिया ग्रुप शामिल है

वही एनडीए मे बीजेपी, अपना दल, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), असम गण परिषद,तमिल मनीला कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट), निषाद पार्टी

अखिल भारतीय एन.आर. कांग्रेस, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवन) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सहित 38 दल शामिल है। पार्टी की संख्या को देखते हुये एनडीए NDA काफी मजबूत नज़र आ रही है।

लोकसभा 2024 का चुनाव मोदी बनाम india

विपक्षी गठबंधन इंडिया ने आगामी लोकसभा 2024 चुनाव मे पीएम मोदी को चैलेंज करते हुआ कहा की इस बार का चुनाव पीछले चुनाव से अलग है इस बार का चुनाव मोदी बनाम india होने वाला है।

ये भी पढ़ें:- Comfort Zone: सफलता को रोकने वाली इन बुरी आदतों से कैसे बचें…

वहीं पीएम मोदी ने भी विपक्षी गठबंधन india पर तंज करते हुए कहा की यदि जब कोई गठबंधन भ्रष्ट होगा तो देश हार जायेगा। वहीँ मोदी ने कहा की NDA देश के गरीबों, पिछड़ों की सरकार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन