adani mamle पर pm modi को विपक्ष ने संसद घेरा Rahul ने कहा modi - सत्य न्यूज़ हिंदी

adani mamle पर pm modi को विपक्ष ने संसद घेरा Rahul ने कहा modi

adani mamla
 

adani mamla adani scam adani news

गौतम अडानी Gautam adani के साथ साथ अब भारत bharat के प्रधानमंत्री की भी मुश्किलें हर दिन बढ़ ही रही है क्योंकि भारत के उद्योगपति गौतम अडानी पीएम मोदी pm modi के बहुत अच्छे दोस्त है। दुनियां के टॉप अमीरों में से एक भी थे।

लेकिन इन दिनों गौतम अडानी gautam adani का मामला हर दिन एक नया राजीतिक मुद्दा खड़ा कर रहा है। देश के सभी बड़े बड़े राजनितिक दल देश के प्रधानमंत्री को लेकर सवाल खड़े कर रहे है

की पीएम मोदी pm modi अडानी adani मामले में हुए घोटाले को लेकर चुप क्यों है। प्रधानमंत्री मोदी pradhanmantri adani adani mamle की जांच क्यों नहीं करा रहे है।

विपक्ष की मांग है की भारत के प्रधानमंत्री होने के नाते पीएम मोदी को निष्पक्ष रूप से adani mamle की सीबीआई और ईडी की कार्यवाही करनी चाहिए।

लेकिन पीएम मोदी इस पर चुप्पी साधे हुए है और संसद में भी अपने मित्र के घोटाले पर कुछ नहीं बोल रहे है।

अडानी मामले पर विपक्ष ने पीएम मोदी को घेरा

हाल ही में भारत की राजधानी दिल्ली में बजट सत्र चल रहा है और सभी राजनितिक दल वहां पर एक साथ आ रहे है। ऐसे में विपक्ष के प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाना बहुत आसान हो रहा है।

विपक्ष अडानी मामले पर भरपूर राजनीती कर रहा है। और पीएम मोदी पर किसी भी तरह का आरोप लगाने से नहीं चूक रहा है। संसद में विपक्षी दल से नेता राहुल गाँधी Rahul gandhi निरन्तर प्रहार कर रहे है।

राहुल गाँधी Rahul gandhi का कहना है की पीएम मोदी pm modi अपने मित्र गौतम अडानी को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे है। और वह संसद में भी adani mamle पर किसी प्रकार की कोई बात नहीं करना चाहते है।

पीएम मोदी अडानी द्वारा किए गए घोटाले पर कोई बात नहीं करना चाहते है। राहुल गाँधी की बात पर संसद में हंगामा होंने लगा।

संसद में मौजूद सभी सांसद मोदी अडानी भाई भाई के नारे लगाने लगे। पूरे संसद में इस तरह के नारे गूंजने लगे।

कोर्ट में भी adani mamle की सुनवाई आज

अडानी मामला अब कोर्ट पहुंच गया है। भले ही केंद्र सरकार गौतम अडानी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

लेकिन विपक्ष देश हित में लगातार केंद्र सरकार central government पर आरोप लगा रहा है। की गौतम अडानी gautam adani पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी pm modi क्यों चुप्पी साधे हुए है।

ये भी पढ़ें :-जल्द रिलीज़ होने वाली है Avatar 3 जानिए कैसी होगी फिल्म…

फिलहाल adani mamle अब कोर्ट पहुंच गया है अब हो सकता है की कोर्ट के आदेशानुसार गौतम अडानी पर कार्यवाही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |