पीएम मोदी की संसद चूक पर पहली प्रतिक्रिया विपक्षी दल को दी सलाह
पीएम मोदी ने संसद चूक मामला मे हुई घटना पर बेहद चिंता जताते हुए कहा की इस घटना की गहराई तक जाना ज़रूरी है
जांच एजेंसियां भी इस घटना की सख्ती से जाँच कर रही है की ये घटना को कैसे और कब अंजाम दिए गया और क्यों पीएम ने कहा की ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना ज़रूरी है
पीएम मोदी की संसद चूक पर ये पहली प्रतिक्रिया है नरेंद्र मोदी ने कहा की संसद पर हुई घटना बेहद चिंता की बात है
और इस की जड़ तक जाना बेहद ही ज़रूरी है और जांच एजेंसियां इस घटना की जांच बेहद सख्ती से कर रही है
पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा संसद चूक की इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिय
पीएम मोदी ने हिंदी अखबार के एक इंटरव्यू में कहा संसद की इस घटना को बिलकुल गंभीरता से लेना है और इसको ज़रा भी कम नहीं आंकना है इस लिए स्पीकर महोदय ने भी इस घटना को गंभीरता के साथ कदम उठा रहे हैं
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
जांच एजेंसियां भी सख्ती से जाँच कर रही हैं इस के पीछे किसका हाथ है और उनका मकसद क्या है इस की जांच करना बहुत ही ज़रूरी है इस तरह के विषयों पर विवाद तथा प्रतिरोध से सभी को बचना बेहद ज़रूरी है
पीएम मोदी ने विपक्षी दल को दी सलाह
पीएम मोदी ने कहा विपक्षी दल जो लगातार सुरक्षा में संसद चूक को लेकर काफी तीखे तेवर दिखा रही है ये नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: देशभर मे इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सरकार का नया नियम लागू सभी ध्यान दें
संसद पर आतंकी हमले बेहद चिंता की बात है और चूक को लेकर विपक्षी दल सदन की कार्यवाही दो दिनों से चलने नहीं दे रहे है ये भी चिंता की बात है
विपक्षी दल की मांग है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले संसद पर चूक को लेकर सदनों में बयान दें फिर पार्लियामेंट की सुरक्षा को लेकर चर्चा चर्चा करें फिर सदन की कार्यवाही आगे चलेगी ।