भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर धाम का किया लोकार्पण, जल्द ही 135 फीट ऊंची मूर्ति की रखेंगे आधारशिला - सत्य न्यूज़ हिंदी

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर धाम का किया लोकार्पण, जल्द ही 135 फीट ऊंची मूर्ति की रखेंगे आधारशिला

Swaraveda Mahamandir Dham
 

Swaraveda Mahamandir Dham

नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी संग विहंगम योग संत समाज के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। साथ ही स्वर्वेद महामंदिर धाम Swaraveda Mahamandir Dham के पहले चरण का लोकार्पण किया और पूरे मंदिर की वास्तुकला समेत कई चीजों की जानकारी ले रहे हैं।

इसके बाद पीएम मोदी सदाफल देव महाराज की 135 फीट ऊंची मूर्ति की जल्द ही आधारशिला रखेंगे उसके बाद वैदिक मंत्रों के बीच 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ शुरू करेंगे

नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी संग विहंगम योग संत समाज के वार्षिकोत्सव में आये। साथ ही स्वर्वेद महामंदिर धाम Swaraveda Mahamandir Dham के पहले चरण का लोकार्पण भी किया।

साथ ही सम्पूर्ण मंदिर की वास्तुकला समेत कई चीजों की जानकारी भी लिए ।

Swaraveda Mahamandir Dham जनसभा को देखते हुए यातायात प्रतिबंध लागू

कुछ देर बाद पीएम मोदी सदाफल देव महाराज की 135 फीट ऊंची मूर्ति की आधारशिला रखेंगे उसके बाद वैदिक मंत्रों के बीच 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ शुरू हो जायगा । पीएम सवागत के मद्देनजर मंदिर के आसपास सुरक्षा का बहुत ही जबरदस्त इंतजाम किया गया है।



आप को बता दें बरकी में होने वाली जनसभा को देखते हुवे यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है। बरकी रैली स्थल अगर जाना है तो लोगों को कपसेठी रोड का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। इस पर बहुत ज्यादा वाहन पार्किंग का इंतिज़ाम किए गया है

इन जगहों पर रहेगा यातायात बाधित

खरगीपुर के मेन गेट के दोनों साइड नहर के पुल से किसी भी प्रकार का प्रवेश नहीं होगा-नहर से हैलीपैड के रास्ते पर बैरियर लगाकर किसी भी वाहन को प्राथमिक विद्यालय मुडली की तरफ नही जाने की इजाज़त है

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की संसद चूक पर पहली प्रतिक्रिया विपक्षी दल को दी सलाह

नहर से कार्यकम स्थल रैंप पर वाहन नहीं जा सकते -हुसेपुर तिराहा से कोई भी वाहन को कार्यकम स्थल की तरफ नहीं जाने दिए जायगा

पानी की टंकी से आगे कोई भी वाहन कार्यकम स्थल की तरफ से नहीं जाएंगे-रिगं रोड के अंडरपास से सिंधौरा, सिंहपुर के अंडरपास से सर्विस रोड से वाहन रिंग रोड पर नहीं जा सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |