अग्निपथ हिंसा छोड़ पुलिस-प्रशासन रख रही है जुमे की नमाज़ पर नज़र । - सत्य न्यूज़
अगस्त 31, 2025

अग्निपथ हिंसा छोड़ पुलिस-प्रशासन रख रही है जुमे की नमाज़ पर नज़र ।

जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की चाकचौबंद तैयारी
 

कुछ शहरों में पिछले जुमे पर हुए बवाल को देखते हुए पुलिस फोर्स को इस बार पहले से हाई अलर्ट कर दिया गया है। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनपद में कुल 72 स्थान संवेदनशील माने गए हैं। इनमें 37 स्थान महानगर में हैं। यहां देर-रात से पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटने के साफ निर्देश दिए गए हैं। उधर, इसके पहले शाम को डीआईजी जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी शिवहरी मीना, सीओ सिटी राजेश राय ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पुराने शहर के अधिकांश इलाकों में पैदल मार्च किया।

मिर्नवा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए पुलिस अफसरों ने मरकजी, ओरछा गेट, मढिया महादेव मंदिर, ओरछा गेट, लक्ष्मी गेट, मुरली मनोहर मंदिर, दतिया गेट बाहर, ईदगाह, नई बस्ती, बिसात खाना, अली गोल, मुकरयाना, चार खंभा, सराय, कसाई मंडी, तलैया, सैंयर गेट, पुरानी पसरट समेत कई इलाकोें का जायजा लिया।

वहीं जुमे की नमाज से पहले जालौन पुलिस ने की चाक-चौबंद व्यवस्था

पुलिस अफसरों के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में देर-रात से ही निगरानी के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। खुफिया पुलिस को भी इन इलाकों में इनपुट जुटाने के लिए तैनात किया गया है। इन इलाकों की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। उधर, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं एसएसपी शिवहरी मीना ने विकास भवन सभागार में विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ बैठक करके जुमे की नमाज समेत अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की चाकचौबंद तैयारी
जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की चाकचौबंद तैयारी

जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की चाकचौबंद तैयारी । बीते जुमे 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश मे हुई हिंसा की घटनाओं के बाद जनपद मे पुलिस प्रशासन जुमे के दिन पूरी तैयारी के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूरी तरह से तैयार दिख रहा है।

बीते दिनों जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहर मे निकली थी एकता और सद्भावना रैली । सभी धर्मों के धार्मिक नेताओं से मिलकर शांति बनाये रखने की अपील की गई थी । जनपद मे दंगा विरोधी मॉकड्रिल का भी पुलिस द्वारा अभ्यास किया जा चुका है। पुलिस प्रशासन की जनता के सहयोग से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील के साथ भ्रामक खबरों से बचने व

कानून हाथ मे न लेने की अपील।

हमीरपुर में भी पुलिस प्रशासन शख्त नज़र आया जुमे कि नवाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा दंगा नियंत्रण उपकरणो के साथ डीएम एसपी के नेतृत्व मे पैदल गस्त करते दिखाई दिए दंगा नियंत्रण ड्रिल का किया गया अभ्यास साथ में ड्रोन कैमरे से कि गई निगरानी जनमानस से मिलजुलकर रहने कि अपील स्थानीय लोगो से बातचीत कर दिलाया गया सुरक्षा का भरोसा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन