भाजपा छोड़ टीएमसी में गए विधायक अब ED की जांच के निशाने पर हैं! - Satya News
अगस्त 31, 2025

भाजपा छोड़ टीएमसी में गए विधायक अब ED की जांच के निशाने पर हैं!

भाजपा
 

तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर एक बड़ी चुनौती दी थी। बता दें कि चुनाव के बाद ममता बनर्जी को बंगाल में पहले से अधिक बड़ी चुनौतीयों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला सामने आ गया है।

जिसके बाद ममता बनर्जी की सरकार को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौर करने की बात तो ये है की शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले की जांच भी ED कर रही है। यही कारण है, कि ममता बनर्जी को बंगाल में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यही नहीं बल्कि अब ED ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के अन्य विधायकों को भी नोटिस भेजा है। जो की बंगाल सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है। सत्य हिंदी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक पता चला है। विधायक कृष्णा कल्याणी कोलकाता में कंपनी लेन देन को लेकर कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़े: स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी में इस लिए हो गई कहा सुनी!

ये मुद्दा भी पार्थ चटर्जी के साथी के पास मिले करोड़ों रुपए मिलने के बाद सामने आया है। सत्य न्यूज हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक कृष्णा कल्याणी को केंद्र जांच एजेंसी में कभी भी जवाब तलब करने के लिए बुलाया जा सकता है। इन सभी मुद्दों ने बंगाल सरकार के लिए चिंता खड़ी कर दी है।

विधायक के वित्तीय लेन देन में होगी जांच

बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले को लेकर कार्यवाही का विषय बड़ा होता जा रहा है। बंगाल सरकार के विधायक श्री कृष्णा कल्याणी जो की पहले भाजपा में थे। 2002 में लगाई गई खाद्य निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मालिक हैं। बता दें कि इन्होंने बीजेपी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिए था।

लेकिन भाजपा से बिना इस्तीफा दिए बिना ही ममता बनर्जी की पार्टी यानी तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है की विधायक कृष्णा कल्याणी का वित्तीय लेन देन जांच के अंतर्गत आता है। विधायक कृष्णा कल्याणी बंगाल में ममता सरकार के विधायक हैं।

क्या कृष्णा कल्याणी को भी ममता बनर्जी ने बर्खास्त करने वाली हैं

शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले को लेकर हाल ही में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मौजूदा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनसे दूरी बना ली है।

पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद ममता बनर्जी ने कल ही मंत्री पद से हटा दिया है।

पार्थ चटर्जी ने 2016 में हुई शिक्षक भर्ती के दौरान रिश्वत ली थी। इस रिश्वत के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बीजेपी से भागे कृष्णा कल्याणी पर भी ED की नज़रे टिकी हुई है,कृष्णा कल्याणी को पूछ ताछ के लिए केंद्र जांच एजेंसी बुलाया जा सकता है। यदि दोषी पाए गए तो उन्हे भी उनके पद से हटाया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन