अब ATM Machine से भी निकाल सकते है सिक्के, जानिए कहा लगी है ये एटीएम मशीन... सत्य न्यूज़ हिंदी

अब ATM Machine से भी निकाल सकते है सिक्के, जानिए कहा लगी है ये एटीएम मशीन…

atm machine
 

atm machine

RBI New Rules: अब सिक्कों के लिए आपको भटकना नहीं पडेगा। अभी आप ATM मशीन ATM Machine पर पैसे निकल ने जाते हैं

तो ATM कार्ड डाल कर खरे नोट बाहर निकलते हैं। मगर अब एटीएम मशीन से सिर्फ करेंसी नोट ही नहीं, सिक्के भी बाहर निकलेंगे।

इसके लिए QR आधारित वेंडिग मशीन लगाई जाएगी। शुरुआत में 12 शहरों में वेंडिग मशीन लगाई जाएगी।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के फैसलों की घोषणा की।

रेपो रेट में बढ़ोतरी के ऐलान के साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास ने कई अन्य अहम ऐलान भी किए। आर बी आई RBI ने एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की है जिसके जरिए लोग आसानी से सिक्के हासिल कर सकेंगे।

https://youtu.be/ltBdI8a43qk

इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत आरबीआई RBI क्यूआर कोड QR Code आधारित कॉइन वेंडिग मशीन स्थापित करेगा।

कॉइन वेंडिग मशीन कि खासियत

इन मशीनों की खासियत यह होगी कि इन से सिक्के निकाल ने के लिए आपको नोट देने की जरुरत नहीं है। ये मशीनें क्यूआर (QR) आधारित होंगी।

यानी आपको क्यूआर कोड (QRCode) स्कैन करना है और आपके यूपी आई खाते से पैसे का भुगतान करके सिक्के ले सकेंगे। आरबीआई गवर्नर ने बताया है

कि ये पाइलट प्रजेक्ट सफल रहा, तो इन मशीनों के जरिए सिक्कों के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए बैंकों को भी गाइडलाइंस जारी की जाएगी।

इन कॉइन वेंडिग मशीन से कोई भी ग्राहक अपने UPI App के जरिए मशीन के ऊपर लगे QR Code को स्कैन करके सिक्के निकाल ने में सक्षम होगा।

जानिए कहाँ कहाँ लगी है सिक्के निकाले वाली ATM machine

जितनी कीमत के सिक्के ग्राहक निकालेगा उसके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट से वो राशी डेबिट हो जाएगी। बिल्कुल आसान प्रोसेस से जिस तरह आप ATM machine पर जाकर अपने डेबिट कार्ड के जरिए नोट निकालते हैं

वैसे ही इस ATM machine से आप QR Code स्कैन करके सिक्के निकाल सकेंगे। इसका मकसद देश में सिक्कों की किल्लत दूर करना है। कॉइन वेंडिग मशीन को रेलवे स्टेशन, मॉल और मार्केट पर लगाया जाएगा।

पाइलट प्रजेक्ट की सफलता के बाद आरबीआई कॉइन वेंडिग मशीन पर बैंक्स के लिए गाइडलाइंस जारी रहेगा। हाल ही में आरबीआई ने डिजिटल करेंसी को लेकर बी पाइलट प्रजेक्ट लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें :- adani mamle पर pm modi को विपक्ष ने संसद घेरा Rahul ने कहा modi

पहले चरण में दिल्ली, मंुबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में इसे लॉन्च किया गया था। सिर्फ भारतीय स्टेट स्टेट बैंक, ICICI Bank, YES Bank और IDFC Bank में ही ग्राहक डिजिटल करेंसी में लेन देन कर सकेंगे।

आरबीआई का e- रुपए ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारि त है। अगर पाइलट प्रजेक्ट सफल रहा तो आने वाले दिनों में इसे पूरे देश में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |