रिंकू सिंह Rinku singh का करियर खतरे में क्या भविष्य में बना पाएंगे टीम इंडिया में स्थान... सत्य न्यूज़ हिंदी

रिंकू सिंह Rinku singh का करियर खतरे में क्या भविष्य में बना पाएंगे टीम इंडिया में स्थान…

Rinku singh
 

इंडियन टीम India Team दक्षिण अफ्रीका South Africa के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे दिन one day में कल शाम को जब शाम साढ़े चार बजे से मैदान पर उतरेगी तब उसके सामने बेहद प्रतिभाशाली रजत पाटीदार या आकर्षक बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह Rinku singh दोनों में से किसी एक को डेब्यू करवाने की चुनौती होगी।

अर्शदीप सिंह तथा आवेश खान जैसे युवा तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंडियन टीम को सीरीज का पहला मैच आठ विकेट से जीतने में किसी तरह से परेशानी नहीं हुई।

Rinku singh
Rinku singh

लोकेश राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम को 2022 में वनडे श्रृंखला में 0-3 की ज़बरदस्त हार का सामना करना पड़ा था इस लिए वह इस मैच को जीतकर पिछली हार का बदला लेगी।

क्या रिंकू सिंह Rinku singh ने किया दर्शकों को प्रभावित

सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच के बाद टेस्ट टीम से जुड़ गये जिससे बीच में एक जगह खाली है। रिंकू ने पिछले कुछ टाइम से अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी-20 मैचों में अपनी तकनीक और टैलेंट की छाप छोड़ी है।



दक्षिण अफ्रीका में उछाल वाले मैदान पर भी उनकी बल्लेबाजी सहज दिखी। टीम में हालांकि उनकी भूमिकाधोनी जैसी है ऐसे में चौथे नंबर के बल्लेबाज अय्यर की जगह एकादश में पाटीदार का दावा मजबूत है क्योंकि डोमेस्टिक मैचों में वह मध्यप्रदेश के लिए इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।

2022 में भी भारतीय वनडे टीम में जगह बनाने में सक्सेस रहे थे लेकिन उन्हें अंतिम मैच में मौका नहीं मिला था। इसके बाद एड़ी की ऑपरेशन के कारण उन्हें एक साल तक मेहनत करना पड़ा टीम ने इस सीरीज़ में मैच फिनिशर की भूमिका एक्सपेरिएंस फुल संजू सैमसन को दी है

Rinku singh

जो की राहुल के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। लिस्ट ए क्रिकेट में रिंकू का पर्सेंटेज लगभग 50 का है ऐसे में टीम प्रबंधन दोनों के नाम पर सोच समझ कर विचार करेगा।

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी की संसद चूक पर पहली प्रतिक्रिया विपक्षी दल को दी सलाह

इस मैच में पाटीदार तथा रिंकू Rinku singh दोनों को ही पदार्पण का मौका मिल सकता है, लेकिन इसके बदले मे तिलक वर्मा या सैमसन को बाहर होना होगा जो की असंभव है। पहले मैच में तिलक वर्मा को सिर्फ तीन गेंद खेलने को मिली थी और सैमसन को तो बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

भारत की टीम

लोकेश राहुल (कप्तान प्लस विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन,, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, रिंकू सिंह Rinku singh, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर। तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन

अफ्रीका की टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान),, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स। ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजी हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |