बीजेपी के मंत्री दिला रहे है मात्र 15 रु मे पेट्रोल जानिए कैसे और कब…
Petrol: इस समय भारत में जहां टमाटर tomato की कीमतें आसमान को छु रही हो और ऐसे समय मे कोई राहत देने वाली बात कहे तो कितना अच्छा हो,
हाल ही मे बीजेपी के सांसद राजमार्ग मंत्री और केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी Minister of Road Transport and Highways of India Nitin Gadkariने राजस्थान मे एक चौका देने वाला दावा किया है।
जिसे सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी Minister of Road Transport and Highways of India Nitin Gadkari ने कहा की अब जल्द ही भारत मे पेट्रोल Petrol की कीमत मात्र 15 रुपए लिटर मे उपलब्ध हो जाएगा।
इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी Nitin Gadkari की बात पर विश्वास किया जा सकता है।
कैसे मिलेगा 15 रू लीटर पेट्रोल (Petrol)

सांसद राजमार्ग मंत्री और केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी Nitin Gadkari ने हाल ही मे पूरे देश को हैरान कर देने वाला बयान जारी किया है। जिसके बाद उनकी काफी चर्चा की जा रही है।
सांसद राजमार्ग मंत्री और केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी Nitin Gadkari ने कहा की वह जल्द ही टोयोटा कंपनी के द्वारा बनाई गई ऐसी गाड़ियां लौंच करने वाले है। जो एथनॉल से चलेंगी।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, की टोयोटा कंपनी की गाड़ियां 60 प्रतिशत एथनॉल से और 40 प्रतिशत बिजली से चलेंगी।
जिससे कुछ ही समय मे भारत मे मात्र 15 रू लीटर पेट्रोल Petrol मिलेगा। तेल के इंपोर्ट पर खर्च होने वाले पैसे की बचत होगी। जिससे देश के साथ साथ किसानो का लाभ होगा।
एथनॉल का दुनियाँ मे हो रहा इस्तेमाल
दुनियाँ भर मे बहुत देश है जो बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने का काम कर रहे है, की कैसे बढ़ते हुए प्रदूषण को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें:- भारत बन सकता है विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था जानिए कैसे?
ऐसे मे इलेक्ट्रिक बाइक और कार ने बढ़ते हुए प्रदूषण रोकने मे काफी सहायता प्रदान की है और अब 60 परसेंट एथनॉल और 40 प्रतिशत बिजली के मिश्रण से देश पेट्रोल Petrol की कीमत कम करने के साथ साथ ही वातावरण भी सुरक्षित रहेगा। आने वाले समय मे देश को इसका लाभ मिलेगा।