जानिए पीएम मोदी के काम से देश मे कितने प्रतिशत लोग है खुश ! सर्वे रिपोर्ट.... सत्य न्यूज़ हिंदी

जानिए पीएम मोदी के काम से देश मे कितने प्रतिशत लोग है खुश ! सर्वे रिपोर्ट….

abp survey
 

abp survey

भारत के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अक्सर बहुत सी विपक्षी पार्टियां आरोप और सवाल करती रहती हैं की भारत के प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को धोका दे रहे है।

जो की एक बहुत ही बड़ा आरोप है। अब देखना ये है की क्या विपक्ष की पार्टियों के द्वारा लगये गए आरोप कितने सही है और कितने गलत है आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की एक सर्वे की रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है।

जिसके बाद से न सिर्फ देश की जनता बल्कि विपक्ष के नेता भी हैरान है की प्रधानमंत्री मोदी क्या इस प्रकार के कार्य को भी अंजाम दे सकते है।

सर्वे के बाद विपक्ष के नेता को लगा होगा की pm मोदी की लोकप्रियता पर गहरा असर पढ़ेगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। बल्कि परिस्थिति बिलकुल विपरीत रही आइए जानते है की abp के द्वारा किये गए abp survey को प्रधानमंत्री मोदी को जनता ने अपनी क्या राय पेश की।

abp survey ने प्रधानमंत्री मोदी का किया खुलासा

प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सभी विपक्ष के नेता बड़े बड़े सवाल खड़े कर रहे है। की मोदी जी ने जनता को धोखा दिया मोदी ने देश के साथ गलत किया। लेकिन abp survey ने इस तरह के सभी सवालों पर विराम लगा दिया है।

pmmodi survey report

हाल में बीजेपी के नेता और देश के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर abp survey के लिए लगभग 10,000 लोगों को एक ही जगह पर इकठ्ठा किया और उन सभी लोगो से अलग अलग तरह के देश के विकास और देश के प्रधानमंत्री को लेकर बहुत से सवाल किये।

जिस सर्वे में सभी लोगों ने चौकाने वाले जवाब दिये। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की abp survey र्वे के अनुसार ये पता चला की 52 प्रतिशत लोगो का मन्ना है की पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए काम काफी बेहतर है।

जबकि वही अगर बात करे अन्य लोगो की तो लगभग 32 प्रतिशत लोगों ने कहा की पीएम मोदी काम ठीक ही है। यानि कुछ खास नहीं है और हैरान करने वाली बात तो केवल ये है की मात्र 16 प्रतिशत लोगों ने ही कहा की pm का काम सही नहीं है।

देश की जनता के लिए पीएम ने किये काम

भारत के प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश की जनता के लिए काम कर रहे है। नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने है तब से लेकर आज तक देश की जनता को बहुत सी रहत दे चुके है।

कोरोना काल में पीएम मोदी ने देश की जनता को मुफ्त में राशन देने की योजना को लागू किया जिसका लाभ सम्पूर्ण देश की जनता ने उठाया था।

ये भी पढ़ें;- Diabetes: इन पत्तियों को चबाने से बढ़ता है इंसुलिन जानिए कैसे करें इसका सेवन….

वही पीएम मोदी ने किसान को भी राहत कार्य देते हुए किसान निधि योजना लागू की। वहीं देश की बेटियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया और बेटियों की शिक्षा के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की।

वहीं पीएम मोदी ने गरीब जनता के लिए 1150 का स्लेंडर लेना काफी मुश्किल था तो पीएम मोदी ने गरीब जनता के लिए उज्वला योजना लागू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |