क्या लोकसभा 2024 मे नरेंद्र मोदी को हरा पाएगी विपक्ष की एकता?
Vipaksh: देश मे इन दिनों भारत मे सियासत का जोर बहुत तेज हो गया है देश के सभी विपक्षी दल लगातार सियासत करने मे व्ययस्थ है की सभी राजनीतिक दल आने वाले लोकसभ चुनाव के लिए तैयारी करने मे लगा हुआ है।
और केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे है। अब सवाल ये ऊठता है, की क्या नरेंद्र मोदी को हरा पाएगी विपक्ष की एकता? ये खुद मे एक बहुत बड़ा सवाल है। तो आईए जानते है की क्या बीजेपी को हरा सकता है विपक्ष?
क्या Vipaksh लोकसभा मे हरा पाएगा बीजेपी को ?
क्या विपक्ष लोकसभा मे हरा पाएगा बीजेपी को ये एक बहुत बड़ा सवाल है। क्योंकि बीजेपी ने देश मे एक बहुत ही ऊंचा स्थान प्राप्त किया है। लेकिन Vipaksh दल केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी चुनावी रणनीति तैयार कर रहे है।
- पत्रकारिता पर तीखा व्यंग्य: “ज़हर नेताओं के तलवों पर लगा दीजिए” — खान सर का तंज
- युवा और शिक्षा व्यवस्था का संकट: अब चुप रहना गुनाह है
- पत्रकारिता खत्म, अब बस रस्में निभाई जा रही हैं!
लेकिन बीजेपी सरकार को हराना किसी राजनीतिक दल के बस की बात नहीं है। इसके लिए देश के सभी Vipaksh दलों को एक साथ एक मंच आना होगा तब एक उम्मीद की जा सकती है की देश की मोदी सरकार को सत्ता से हटाया जा सकता है। लेकिन लगता है की काँग्रेस पार्टी के बस की बात तो नहीं की वाह मोदी सरकार हरा सके।
कौन कौन से दल दे सकते है साथ
देश मे बहुत से राजनीतिक दल है जैसे समाजवादी पार्टी, RJD, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी व अन्य पार्टियां है जो केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ खड़े होने के लिए तैयार है।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की Vipaksh के एक होने का कारण केंद्र की जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी भी है क्योंकि इन दिनों केंद्र की जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी के द्वारा कई Vipaksh दलों के नेताओ पर आरोप लगा कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें :- icc womens t20 मे हार के बाद खिलाड़ी हरमानप्रीत का जवाब …
जिसके चलते Vipaksh केंद्र की मोदी सरकार को हटाने के लिए एक साथ आने की चुनावी रणनीति बना रही है। लेकिंन इसके बाद भी केंद्र को हरा पाना विपक्ष के लिए एक बड़ी चुनती है। क्योंकि केंद्र के हाथ में चुनाव विभाग है।