नीतीश कुमार क्या जेडीयू, INDIA ALLIANCE और महागठबंधन तीनों को एकजुट रख पाएंगे?
भारत में अब लोकसभा चुनाव का समय लगभग आ गया है। लोकसभा 2024 के लिए देश की और विपक्ष एक लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रही थी लेकिन अब ये घड़ी नज़दीक आ चुकी है। लोकसभा 2024 के लिए बहुत सी तैयारीया एक लम्बे समय से चल रही है। लोकसभा 2024 का चुनाव देश के एक ऐतिहासिक चुनाव होने वाला है। जिसमे एक मात्रा पीएम मोदी को चुनाव के मैदान में हराने के लिए देश की बहुत सी बड़ी पार्टियां एक होने का काम कर रही है। जिसमे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद, टी एम् सी अदि राजनीतिक दल शामिल है। जिसका नाम INDIA गठबंधन INDIA ALLIANCE रखा है
क्या नितीश कुमार जेडीयू, INDIA गठबंधन INDIA ALLIANCE और महागठबंधन तीनों को एकजुट रखेंगे
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक समय शेष नहीं है। जिसके चलते एक जुट हुई पार्टियां लगातार राजनितिक रणनीति तैयार करने में लगी हुई है।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
ऐसे में बिहार Bihar के सीएम नितीश कुमार Cm Nitish Kumar इंडिया INDIA गठबंधन INDIA ALLIANCE के लिए एक बहुत बड़ा किरदार निभा रहे है। आपको बता दें, की बिहार के सीएम नितीश कुमार ही INDIA गठबंधन को मज़बूत करने का काम कर रहे है। जो की एक एहम भूमिका माना जा रहा है।

लेकिन अब सवाल ये है की क्या नितीश कुमार जेडीयू, इंडिया गठबंधन और महागठबंधन तीनों को एकजुट रखने में कामयाब हो पाएंगे। क्योंकि ऐसे करने में नितीश कुमार को बहुत सी मुश्किल का सामना करना पढ़ रहा है।
क्या आगामी चुनावों में पड़ेगा असर
हल ही में कुछ राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे INDIA गठबंधन INDIA ALLIANCE के लिए काफी समस्या का कारण बन रहे है। क्योंकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने हल ही में हुए कुछ राज्यों अपना झंडा गाढ़ दिया है।
ये भी पढ़ें:- Arjun Awards 2023: वर्ल्ड कप में धूम मचाने वाले मोहम्मद शमी के साथ 26 को अर्जुन अवॉर्ड
इसी के चलते INDIA गठबंधन INDIA ALLIANCE पर आगामी लोसभा चुनाव 2024 Loksabha election 2024 का गहरा असर पढ़ सकता है। जिसके चलते INDIA गठबंधन INDIA ALLIANCE की पार्टियों के लिए एक चिंता का विषय है।