क्या राहुल गाँधी और गाँधी परिवार से डरती है बीजेपी (bjp)?
bjp: आज भारत के हालात बहुत बुरे है ऐसे हम नहीं कह रहे है ये बात भारत के सर्वोच्च न्यायलय के पूर्व न्यायधीश कह रहे है। जिसके बाद देश की जनता न्याय मांगने जाती है जिसे ये अधिकार है की वह भारत India के प्रधानमंत्री से सवाल कर सकता है।
लेकिन एक न्यायधीश ने कहा था। की आज भारत के हालत बहुत ख़राब है की यदि आज की जगह पर खड़े होकर ये कहूं की भारत के प्रधानमंत्री मुझे पसंद नही है तो मुझे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा
और मेरे घर छापा मार दिया जायेगा। और मुझ पर आरोप लग जायेगा। जब की हम एक आज़ाद देश के नागिक है। और हमें इसका खुल कर विरोध करना चाहिए।
जनता को करना चाहिए विरोध
देश के एक रिटायर न्यायधीश ने अपने दिल का हाल बताते हुए कहा की आज अपने ही देश में सत्य और न्याय के लिए बोलना खतरे से खाली नहीं है।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
केंद्र की डोर से बंधे सरकारी विभाग ईडी ED और सीबीआई CBI कभी भी दस्तक दे सकते है। क्योंकि केंद्र सरकार विपक्ष को तोड़ने और कमज़ोर करने के लिए अपने इन दो विभागों का पूरा इस्तेमाल कर रही है। आज देश की जनता को चाहिए की इसका पूरी तरह से विरोध करें।
Rahul gandhi की निडरता से डर रहे है bjp
जैसे की आज की अधिकांश जनता ये जानती की भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और गाँधी परिवार ने देश के लिए एक एहम भूमिका निभाई है। जिसे आज भी इतिहास के पन्नो में सुरक्षित रूप से रखा गया है।
ये भी पढ़े :- ‘UP में का बा’ गीत को लेकर नेहा सिंह राठौर पर राज्य पुलिस ने किया नोटिस जारी
इस इतिहास History को कोई भी पार्टी नहीं मिटा सकती है। लेकिन इस समय देश में बीजेपी bjp की सत्ता है। जिसे अब कांग्रेस पार्टी Congress party अपनी तरह से पूरी कोशिश करके सत्ता से हटाने की कोशिश कर रही है।
वही बीजेपी bjp के लिए कांग्रेस Congress एक मात्र रुकावट है। जिसे वह पूरी तरह से समाप्त करने का प्रयास कर रही है। लेकिंन कांग्रेस नेता राहुल गाँधी Rahul gandhi और उनके परिवार की निडरता भारतीय जनता पार्टी bhartiya janta party के लिए एक डर साबित हो सकती है।